Bokaro News : टीवीएनएल एमडी ने अनुकंपा के तहत चार आश्रितों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Bokaro News : अधिकारियों व कर्मियों की हर समस्याओं के समाधान को लेकर निगम तत्पर : एमडी

By MANOJ KUMAR | August 14, 2025 11:28 PM

Bokaro News :

टीटीपीएस प्रशासकीय भवन के महाप्रबंधक सह अभियंता प्रमुख कक्ष में निगम के एमडी सह टीटीपीएस जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को चार मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के तहत नियोजन पत्र प्रदान किया. नियोजन प्राप्त करने वालों में गोविंद हेंब्रम, उपेंद्र मरांडी, राजेंद्र मरांडी व अजित कुमार बास्के हैं. एमडी ने इन सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि निगम अपने अधिकारियों, कर्मियों की हर समस्याओं के समाधान को लेकर कृतसंकल्पित है. मौके पर मौजूद यूनियन महामंत्री बबूली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन आदि ने इन आश्रितों को नियोजन पत्र मिलने पर खुशी जतायी. मौके पर प्रबंधन से डीडीपी राकेश कुमार सिंह, एचआर से शिव मिश्रा महामंत्री बबूली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन, उपसचिव सुखराम बेसरा, गुरुलाल मांझी, अब्दुल हक, मिथिलेश किस्कू, फिनिराम सोरेन, सुशील मांझी, रामदेव मांझी, मुटूक हांसदा, मंझला मांझी, रजीलाल सोरेन, मंगल सोरेन, कालिदास मांझी, अंजन कुमार हेंब्रम, राजेश बास्के, शिबू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है