Bokaro News : कारो परियोजना के विस्तार को लेकर पेड़ों की कटाई शुरू

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना के विस्तार को लेकर पेड़ों कटाई का कार्य शुक्रवार को पुन: शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 27, 2025 12:27 AM

गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना के विस्तार को लेकर पेड़ों कटाई का कार्य शुक्रवार को पुन: शुरू हुआ. एरिया के जीएम चितरंजन कुमार, एसओ माइनिंग केएस गेवाल, एसओपी बीआर टुडू, एसओ एलएंडआर शंकर कुमार, कारो पीओ सुधीर कुमार सिन्हा, मैनेजर चिंतामणि मांझी, विनय अंचल सहित कई अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित थे. अधिकारियों ने जंगल में घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया. जीएम ने कहा कि कारो माइंस का विस्तार होने से आसपास के ग्रामीणों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. कारो पीओ ने कहा कि ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद पेड़ों की कटाई का काम शुरू किया गया है. ग्रामीणों की जायज मांगों पर सकारात्मक पहल की जायेगी. कहा दो साल में 18000 पेड़ों को काटा जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है