Bokaro News: निमोनिया से बचाव व रोकथाम के लिए समय पर इलाज जरूरी : सिविल सर्जन

Bokaro News: ‘निमोनिया को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के लिए सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | November 8, 2025 12:06 AM

कैंप दो सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को ‘निमोनिया को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के लिए सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया. डॉ प्रसाद ने कहा : निमोनिया को सफलतापूर्वक निष्क्रीय करने के लिये निमोनिया के लक्षणों को पहचानना जरूरी है. साथ ही बचाव व रोकथाम के लिए समय पर इलाज महत्वपूर्ण है.

आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलीना टूडू ने कहा :

निमोनिया देशभर में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण खतरा है. निमोनिया के लक्षणों को पहचान कर रोकथाम जरूरी है. अभिभावकों में जागरूकता बढाना जरूरी है. निमोनिया होने के लक्षण पता चलने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की जरूरत है. निमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ पोषण जरूरी है. मौके पर डॉ पंकज कुमार, ज्योतिका कुमारी, उर्मिला कुमारी सहित सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स व एएनएम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है