झारखंड के परिवहन सचिव बोले, रोक के बाद भी ऑटो भाड़ा में की गयी वृद्धि की होगी जांच

रांची : झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ऑटो भाड़े में लगातार हुई वृद्धि की जांच करायी जायेगी. कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. निर्धारित सीट के मुताबिक सवारी बैठाने व लॉकडाउन के पूर्व लिया जा रहा किराया ही यात्रियों से लेने का आदेश परिवहन सचिव ने छह नवंबर को दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2020 9:01 AM

रांची : झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ऑटो भाड़े में लगातार हुई वृद्धि की जांच करायी जायेगी. कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. निर्धारित सीट के मुताबिक सवारी बैठाने व लॉकडाउन के पूर्व लिया जा रहा किराया ही यात्रियों से लेने का आदेश परिवहन सचिव ने छह नवंबर को दिया था.

Also Read: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हों अस्पताल, मरीजों को मिले 24 घंटे सेवा

आदेश की अवहेलना करने पर कार्रवाई की बात कही गयी थी. इसके बाद भी ऑटो संघों ने खुद से किराया वृद्धि कर दी. वर्तमान में सिटी बसों का किराया कचहरी से मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौक के लिए पांच रुपये है. वहीं कचहरी से कांटाटोली होते हुए बिरसा चौक तक जाने वाली बस का किराया 15 रुपये है. जबकि ऑटो में कचहरी से राजेंद्र चौक का किराया 40 रुपये है, वहीं कचहरी चौक से बिरसा चौक का किराया 50 रुपये कर दिया गया है. रातू रोड से रांची रेलवे स्टेशन का किराया भी 50 रुपये निर्धारित किया गया है.

Also Read: राजकीय सम्मान के साथ गिरिडीह के पूर्व सांसद राज किशोर महतो की अंत्येष्टि आज

Posted By : Guru Swarup Mishra