Bokaro News : सीसीएल के कई जीएम का तबादला
Bokaro News : सीसीएल के महाप्रबंधक स्तर के कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है.
बेरमो, सीसीएल के महाप्रबंधक स्तर के कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इस संबंध में उप प्रबंधक (एचआर -अधि.स्था) ने रविवार को कार्यालय आदेश जारी किया है. इसके अनुसार बीएंडके एरिया के जीएम चितरंजन कुमार को मगध-संघमित्रा का नया जीएम बनाया गया है. अरगड्डा एरिया के जीएम संजय कुमार झा को बीएंडके एरिया का जीएम बनाया गया है. सीसीएल मुख्यालय के जीएम-एचओडी ऑपरेशन डिपार्टमेंट के राजीव सिंह को रजरप्पा एरिया, रजरप्पा एरिया के जीएम कल्याणजी प्रसाद को हजारीबाग एरिया, हजारीबाग एरिया के जीएम सत्यजीत कुमार को अरगड्डा एरिया तथा आम्रपाली-चंद्रगुप्त एरिया के जीएम एकेबी सिंह को सीसीएल मुख्यालय का जीएम-एचओडी ऑपरेशन डिपार्टमेंट बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
