Bokaro News : बदलते परिवेश में कौशल विकास जरूरी : सरतापे

Bokaro News : बीएसएल में ‘रिगिंग एंड लिफ्टिंग’ पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

By OM PRAKASH RAWANI | November 5, 2025 12:34 AM

Bokaro News : बीएसएल में कर्मियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा से संबंधित हर पहलुओं पर दक्ष बनाने एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘रिगिंग एंड लिफ्टिंग’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग मेंमेसर्स की ओर से टाटा स्टील इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग के अनुभवी फैकल्टी राम मोहन सिंह के सहयोग से किया गया. इसमें विभिन्न विभागों के 40 अधिशासी प्रक्षिणार्थी शामिल हुए. उद्घाटन सत्र में शरद गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), बीके सरतापे मुख्य महाप्रबंधक (एस एंड एफएस), प्रकाश कुमार मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) व मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा उपस्थित थे. सुश्री बा ने प्रतिभागियों व मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.

कई विषयों की दी गयी जानकारी

शरद गुप्ता ने स्टील प्लांट के लिये कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम से अधिकतम लाभ उठाने की अपील की गयी. बीके सरतापे ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा : आज के बदलते तकनीकी परिवेश में लगातार सीखना और कौशल-विकास अत्यंत आवश्यक है. प्रकाश कुमार ने जानकारी बढ़ाने की अपील की. राम मोहन सिंह ने कार्यक्रम की थीम “सेफ्टी फर्स्ट – लिफ्ट स्मार्ट एंड लिफ्ट सेफ ” संबंध में जानकारी दी. रिगिंग और लिफ्टिंग का परिचय, सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियम, सुपरवाइज़र की भूमिका और जिम्मेदारी, मुख्य उपकरण और उनका उपयोग, लिफ्टिंग के प्रकार, रिगिंग प्लान, इंस्पेक्शन और डॉक्यूमेंटेशन, आपातकालीन तैयारी, व्यवहार और संचार जैसे विषय पर विस्तृत जानकारी दी. यह पहल कर्मचारियों की तकनीकी दक्षताओं को सुदृढ़ करने तथा भविष्य की स्वचालन चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है