Bokaro News : सियारी में डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर प्रशिक्षण

Bokaro News : सियारी पंचायत के 1343 प्लॉट का होना है सर्वे

By OM PRAKASH RAWANI | August 27, 2025 12:04 AM

Bokaro News : सियारी पंचायत के 1343 प्लॉट का होना है सर्वे प्रशिक्षण में शामिल सर्वेयर Bokaro News : गोमिया प्रखंड के प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र सियारी में बुधवार को प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बबलू सिंह ने डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) को लेकर सर्वेयरों को मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रशिक्षण दिया. बीटीएम श्री सिंह ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्रत्येक गांव के चयनित प्लांट में करना है. सियारी पंचायत में 1343 प्लॉट है, जिसका सर्वे किया जाना है. सर्वे के माध्यम से भारत सरकार को फसलों की डिजिटल डाटा प्राप्त होगा. किस-किस मौसम में कौन सी फसल कितने क्षेत्र में लगी है इसकी जानकारी मिलेगी. इससे भारत सरकार को एमएसपी तय करने में आसानी होगी. साथ ही, किसानों को फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा. मौके पर एटीएम शंकर यादव, किसान मित्र नारायण महतो, सरजू रविदास, मेहिलाल यादव, काशीनाथ महतो, उपेंद्र कुमार, अनिता शर्मा, रेणु देवी, सुखेंद्र सोरेन, फूलचंद हेंब्रम आदि थे. उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है