Bokaro News : चतरोचट्टी के पास तिसकोपी-झुमरा सड़क धंसी

Bokaro News : गोमिया प्रखंड में चतरोचट्टी पंचायत के पास झुमरा-तिसकोपी सड़क का एक हिस्सा लगातार हो रही बारिश से मिट्टी का कटाव होने के कारण धंस गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 9, 2025 11:50 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड में चतरोचट्टी पंचायत के पास झुमरा-तिसकोपी सड़क का एक हिस्सा लगातार हो रही बारिश से मिट्टी का कटाव होने के कारण धंस गया है. यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आरइओ विभाग द्वारा बनायी गयी है. विभाग के वरीय अधिकारी श्रवण कुमार के निर्देश पर बोकारो के विभाग के सहायक अभियंता निहार रंजन ने क्षतिग्रस्त पथ का निरीक्षण मंगलवार को किया. संवेदक को मिट्टी का कटाव रोकने के लिए उपाय करने का आदेश दिया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे गार्डवाल बनाना जरूरी है, नहीं तो आगे भी धंसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है