Bokaro News : प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर दिये गये टिप्स

Bokaro News : एसआर इंटरनेशनल के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर टिप्स दिये गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 5, 2025 12:40 AM

दुगदा, एसआर इंटरनेशनल की नर्रा, चंद्रपुरा व तेलो शाखा में मंगलवार को पेस संस्थान के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को आइआइटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग ओलंपियाड आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन दिया गया. प्राचार्य प्रतिमा वर्मा ने कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा.

एडवेंचर कैंप के लिए मोहिनी का चयन

केबी कॉलेज बेरमो की छात्रा और एनएसएस की स्वयं सेवक मोहिनी कुमारी का चयन राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप 2025 के लिए हुआ है. यह कैंप नौ से 19 दिसंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मॉन्टेनियरिंग एंड रिवर राफ्टिंग सेंटर, पिरडी, हिमाचल प्रदेश में होगा. प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने बताया कि कॉलेज के लिए यह गौरव का पल है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ अरुण कुमार राय महतो, डॉ साजन भारती, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा आदि ने भी हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है