Bokaro News : सरैयाटांड़ में तीन दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट शुरू

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड के सरैयाटांड़ में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 15, 2025 11:53 PM

चंद्रपुरा प्रखंड के सरैयाटांड़ फुटबॉल ग्राउंड में गुरुवार को एसएस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, पंसस वीणा गिरि, वार्ड सदस्य पूनम सोरेन, पूनम हेंब्रम आदि ने किया. पहले दिन ग्रुप ए में जेजीसी मानगो ने लुपसाडीह टीम को हराया. दूसरे मैच में रेड जोन जेपीसी घटियारी ने टुडू ब्रोदर क्लब को पराजित किया. दोपहर बाद सेकेंड राउंड में जेपीसी मानगो ने रेड जोन जेपीसी घटियारी को हरा दिया. इसके बाद बीएसएफ कोसामारजा को बिरसा इलेवन ने मात दी. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता को 15 हजार रुपया पुरस्कार में दिया जाये. मैचों के दौरान क्लब के सोहन हेंब्रम, बुधन टुडू, करमचंद हेंब्रम, साहिल हेंब्रम, करण सोरेन, राहुल हेंब्रम, विजय हांसदा, रवि कोड़ा, सुभाष हेंब्रम, सूरज मरांडी, महानंद कोड़ा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

गांधीनगर के विकास का जिला फुटबॉल टीम में चयन

बोकारो कोलियरी पुराना एक्सकैवेशन शिफ्टिंग एरिया में रहने वाले रामचंद्र कांदू के बड़े पुत्र विकास कुमार का चयन धनबाद जिला की फुटबॉल टीम में हुआ है. सात नवंबर को धनबाद के सिजुआ स्टेडियम में हुए ट्रायल में कई प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों की उपस्थिति में उसका चयन हुआ. विकास गोड्डा में चल रही अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में धनबाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह बीडीए कॉलेज पिछरी में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है और उनके पिता चाय की दुकान चलाते हैं. विकास ट्यूशन पढ़ा कर फुटबॉल की कोचिंग करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है