Bokaro News : चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के गांवों के लिए अलग होगा फीडर

Bokaro News : चंद्रपुरा और नावाडीह प्रखंड के दो दर्जन गांवों को फुसरो विद्युत सबस्टेशन से अब नये फीडर से सीधे बिजली मिलेगी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 7, 2025 12:29 AM

फुसरो नगर, चंद्रपुरा और नावाडीह प्रखंड के दो दर्जन गांवों को फुसरो विद्युत सबस्टेशन से अब नये फीडर से सीधे बिजली मिलेगी. अभी पिछरी फीडर से ही इन गांवों में बिजली आपूर्ति की जा रही है. सबस्टेशन में फुसरो बाजार व पिछरी फीडर फिलहाल चालू है. एक अन्य फीडर बंद है, जिसे भंडारीदह फीडर के रूप में चालू किया जायेगा. इन गांवों में नये फीडर से विद्युतापूर्ति को लेकर फुसरो से तुरियो कॉलोनी तक भाया कल्याणी 11 केवीए का लाइन बिछाया जा रहा है.

समस्याओं का कराया समाधान

गुरुवार को झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो ने नये रूट पर चल रहे कार्य का जायजा लिया. सीसीएल ढोरी प्रबंधन से बात कर बिजली कनेक्शन में आ रही समस्याओं का समाधान कराया. श्री महतो फुसरो सब स्टेशन भी पहुंचे व जेइ केआर टुडू से नये फीडर की जानकारी ली. श्री टुडू ने बताया कि पिछरी फीडर से हटा कर खाली पड़े एक अन्य फीडर से भंडारीदह के आसपास के गांवों में नये विद्युत लाइन से जोड़ा जायेगा. एक खाली पड़े फीडर में कुछ मेनटेनेंस वर्क कराया जाना है, जिसके बाद इसे चालू किया जा सकता है. इसके बाद श्री महतो ने अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर नये फीडर की समस्या को दूर करने का आग्रह किया. श्री महतो ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर नये फीडर से बिजली आपूर्ति चालू कर दी जायेगी. नये रूट से गांवों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी. मालूम हो कि पिछले दिनों बिजली समस्या को लेकर अखिलेश महतो के नेतृत्व में सबस्टेशन में आंदोलन किया गया था. इसके बाद से नये रूट से बिजली कनेक्शन देने पर सहमति बनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है