Bokaro News : बोकारो थर्मल में होगा सिखों का जुटान
Bokaro News : बेरमो क्षेत्र के सभी आठों गुरुद्वारों की सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा इस वर्ष गुरुनानक देव जी का 557वां जयंती समारोह बोकारो थर्मल स्थित गुरुद्वारा में मनाने का निर्णय लिया गया है.
बोकारो थर्मल, बेरमो क्षेत्र के सभी आठों गुरुद्वारों की सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटियों द्वारा इस वर्ष गुरुनानक देव जी का 557वां जयंती समारोह बोकारो थर्मल स्थित गुरुद्वारा में मनाने का निर्णय लिया गया है. बोकारो थर्मल में शबद कीर्तन को लेकर भव्य पंडाल गुरुद्वारा की छत पर बनाया गया है. 29 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रतिदिन गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गयी. तीन नवंबर को गुरुद्वारा का निशान सिंह साहेब को बदला गया. समारोह को लेकर स्थानीय गुरुद्वारा को लाइटों से सजाया गया है. समारोह में बोकारो थर्मल के अलावा कथारा, गोमिया, जारंगडीह, जरीडीह बाजार, सुभाष नगर, करगली, संडे बाजार, गोमिया से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.
सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गुरमित सिंह और बोकारो थर्मल गुरुद्वारा कमेटी के सचिव बक्शी सिंह ने बताया कि तीन से पांच नवंबर तक बोकारो थर्मल गुरुद्वारा के ज्ञानी मंजीत सिंह, कथारा गुरुद्वारा के महेंद्र सिंह, जमशेदपुर के ज्ञानी जी द्वारा अखंड पाठ किया जा रहा है. पांच नवंबर को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद शबद कीर्तन और प्रवचन का आयोजन आंध्रप्रदेश के रागी जत्था द्वारा किया जायेगा.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु नानक देव की जयंती मनी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेलो में मंगलवार को गुरु नानक देव की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता, ओम् तथा गुरु नानक देव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय, अजय कुमार गोराई, वंदना झा, हरिपद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री गोराई ने कहा कि गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक थे, जिन्होंने समाज में समानता, सत्य, ईमानदारी और सेवा का संदेश दिया. प्रधानाचार्य ने गुरु नानक देव के बचपन की घटना ‘सच्चा सौदा’ का उल्लेख करते हुए कहा कि असली व्यापार वही है, जिससे मानवता का कल्याण हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
