फुसरो में फायरिंग की घटना का नहीं हुआ उद्भेदन

धमकी मिलने का सिलसिला जारी, व्यवसायियों में भय का माहौल

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:09 AM

फुसरो.

17 मई को दिनदहाड़े बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो के मोती अलंकार ज्वेलर्स में हुई फायरिंग की घटना के बाद से अब तक आधा दर्जन व्यवसायियों को व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से धमकी मिल चुकी है. गुरुवार को भी फुसरो के एक चर्चित व्यवसायी को धमकी मिली है. फुसरो के व्यवसायियों में भय का माहौल बनता जा रहा है. मोती अलंकार ज्वेलर्स में नकाबपोश अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने के छह दिन बाद भी अभी तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जबकि इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने सड़क जाम किया था, तब पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए 48 घंटे का समय लिया था. इस घटना को लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के एक प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही फुसरो के व्यवसायियों को मिल रही धमकी से एसपी को अवगत करा जल्द मामले के उद्भेदन की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को यह भी बताया कि फायरिंग की घटना के बाद से घटनास्थल के पास के दो दुकानों में दो-दो सुरक्षा जवान तैनात किया गये गये हैं, लेकिन व्यवसायियों को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. सभी व्यवसायियों को पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराना भी संभव नहीं है. इसलिए पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए फायरिंग की घटना व धमकी देने वाले अपराधियों को जल्द पकड़ने का काम करें,ताकि क्षेत्र में शांति माहौल कायम रहे.

जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे अपराधी :

इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त में होंगे. व्यवसायियों को धमकी देने की जानकारी मिली है. पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version