Bokaro News : ट्रांसफार्मर जलने से नर्रा में एक सप्ताह से बिजली गुल

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा में ट्रांसफार्मर जल जाने से एक सप्ताह से बिजली गुल है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 12, 2025 11:51 PM

दुगदा, चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा में ट्रांसफार्मर जल जाने से एक सप्ताह से बिजली गुल है. भंडार टोला, पीपर टोला, गद्दी बस्ती, नर्रा आरइओ मेन रोड के लगभग एक हजार की आबादी परेशान है. स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. लोगों के घरों में लगा इनवर्टर भी जवाब दे चुका है. शाम ढलते ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करने पर विवश हैं. स्थानीय लोगों ने बताय कि विभाग की ओर से दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर मुहैया कराया गया है, लेकिन इसे लगाने के लिए विभाग की ओर से पहल नहीं हो रही है. कुछ दिन बाद दीपावली और छठ पूजा भी है.

फुसरो व पिछरी फीडर में आज तीन घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

फुसरो नगर. फुसरो सबस्टेशन से जुड़े फुसरो व पिछरी फीडर में सोमवार को दिन 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान 33 केवीए लाइन में जैनामोड़ व फुसरो में मेंटेनेंस का काम होगा. यह जानकारी जेइ केआर टुडू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है