Bokaro News : ट्रांसफार्मर के पार्ट्स की चोरी, 12 पंचायतों में जलापूर्ति ठप

Bokaro News : कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट से पेयजल की आपूर्ति 30 अक्तूबर से ठप है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 4, 2025 12:24 AM

गांधीनगर. बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट से पेयजल की आपूर्ति 30 अक्तूबर से ठप है. इससे बेरमो प्रखंड की 12 पंचायतों के लोग परेशान हैं. यह स्थिति दामोदर नदी के किनारे इंटक वेल के पास लगाये गये ट्रांसफार्मर के पार्ट्स-पुर्जे की चोरी हो जाने के कारण उत्पन्न हुई है.

जलापूर्ति ठप होने से बैदकारो पूर्वी, पश्चिमी, कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, बोरिया उत्तरी, जारंगडीह उत्तरी, दक्षिणी, गोविंदपुर ए, बी पंचायत के लाखों की आबादी परेशान है. इनमें से अधिकतर पंचायतों में सीसीएल की जलापूर्ति भी वर्षों से बंद है. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल करने को लेकर लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात हो रही है. उम्मीद है कि दो दिनों में ट्रांसफार्मर लग जायेगा.

बुडगड्डा में एक माह आयी बिजली

बोकारो थर्मल. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत काछो पंचायत के बुडगड्डा में एक माह बाद बिजली आयी. दुर्गा पूजा के समय यहां के दोनों ट्रांसफार्मर खराब हो गये थे. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल के बाद 63 और 25 केवीए के दो नये ट्रांसफार्मर लगाये गये. इसका लोकार्पण जिप सदस्य कुमारी खुशबू महतो ने किया. इस अवसर पर गौरीशंकर तुरी, संजय कुमार नायक, कपिलदेव महतो, गौतम महतो, उर्मिला कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है