Bokaro News : कोनार डैम में मिला युवक का शव, हत्या का शक

Bokaro News : गोमिया प्रखंड के बड़की चिदरी गांव निवासी 42 वर्षीय संतोष साव का शव बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम में मिला.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 5, 2025 10:42 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड के बड़की चिदरी गांव निवासी 42 वर्षीय संतोष साव (पिता-दीना साव) का शव बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम में मिला. वह मछली पकड़ने का काम करता था. शनिवार को उसका छोटा पुत्र अन्य दिनों की तरह सुबह करीब सात बजे बाइक से डैम क्षेत्र में छोड़ कर चला गया. शाम को घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की. रविवार को क्षेत्र में अन्य लोग मछली पकड़ने गये तो देखा कि डैम के किनारे उसका कपड़ा और जाल पड़ा हुआ है. इसकी सूचना संतोष साव के घरवालों को दी गयी. लोगों द्वारा खोजबीन शुरू की गयी तो देखा कि डैम के किनारे संतोष का शव मिला. मुंबई में काम करने वाला मृतक का बड़ा पुत्र सोमवार को घर लौटा. इसके बाद घटना की जानकारी बिष्णुगढ़ थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया. इधर, मृतक के पुत्र ने बिष्णुगढ़ थाना में आवेदन देकर अज्ञात पर हत्या की आशंका जतायी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि मृत्यु कैसे हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है