Bokaro News : गोमिया में युवकों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के अंबाटोला गांव के युवकों ने श्रमदान कर गांव से बोकारो नदी जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 2, 2025 11:16 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के अंबाटोला गांव के युवकों ने श्रमदान कर गांव से बोकारो नदी जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि से लेकर पूर्व विधायक तक आग्रह किया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई. इसलिए श्रमदान कर इसकी मरम्मत की गयी. इसमें मंटू यादव, राजू यादव, राजेश यादव, पवन यादव, सनी यादव, सूरज यादव, गौरी गोप आदि शामिल थे. गांव से ओएनजीसी प्लांट लगभग आधा किमी की दूरी पर है. पास में सीसीएल स्वांग वाशरी और स्वांग कोलियरी भी है. इसके बाद भी गांव की जर्जर सड़क पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. बाध्य होकर अंबाटांड़ और गरिवाडीह के ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है