Bokaro News : फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना जेपी क्लब घटियारी

Bokaro News : आजसू पार्टी द्वारा डीवीसी मैदान में आयोजित बिनोद बिहारी महतो स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट में जेपी क्लब घटियारी विजेता बना.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 23, 2025 11:14 PM

चंद्रपुरा, आजसू पार्टी द्वारा डीवीसी मैदान में आयोजित बिनोद बिहारी महतो स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट में जेपी क्लब घटियारी विजेता बना. मंगलवार को हुए फाइनल में उसने कोयलांचल फुटबॉल क्लब बेरमो को टाई ब्रेकर में 5-4 से हराया. इसके पूर्व निर्धारित समय में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पायी थी. रेफरी व उप रेफरी की भूमिका जसबिंदर सिंह, राजवीर टुडू व रवि कुमार ने निभायी. जेपी क्लब के संजीव बाउरी को मैन ऑफ द मैच व वीरेंद्र हेंब्रम को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार मिला. इसके पूर्व मंगलवार को दो सेमिफाइनल मैच खेले गये. पहले मैच में जेपी क्लब घटियारी ने आदि शक्ति डुमरा को 3-1 से और दूसरे मैच में कोयलांचल बेरमो की टीम ने सरना फुटबॉल क्लब सार्जनडीह को टाइ ब्रेकर में 5-4 से हराया.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र को पावर हब बनायेंगे : चंद्रप्रकाश

फाइनल मैच का उद्घाटन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सीटीपीएस के एचओपी वीएन शर्मा व भाजपा नेता लखी हेंब्रम ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह में चंद्रपुरा में 1600 मेगावाट का बड़ा प्लांट बनना है. कोशिश है कि इस साल दिसंबर में इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर करें. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र को पावर हब बनायेंगे. चंद्रपुरा व बोकारो थर्मल में डीवीसी के कई प्लांट बनेंगे, जिसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए. एचओपी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं है. अतिथियों सहित भाजपा नेता संजीव झा, आजसू की यशोदा देवी, सचिन महतो, संतोष महतो, नवीन महतो आदि ने पुरस्कार वितरण किया. मौके पर बिगन महतो, अरविंद महतो, भरत महतो, नीलकंठ महतो, मो नौशाद, डिलू महतो, गोविंद महतो, दिनेश महतो, श्रीवत्स, प्रफुल्ल भंडारी, डीडी पांडेय, सोनू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है