Bokaro News : लुगू पहाड़ से बहने वाले पानी हैं औषधीय गुण

Bokaro News : लुगू पहाड़ से निरंतर बहने वाला पानी औषधीय गुणों में कारण जाना जाता है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 6, 2025 10:58 PM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत टीटीपीएस डी टाइप दुर्गा मंदिर के निकट लुगू पहाड़ से निरंतर बहने वाला पानी औषधीय गुणों में कारण जाना जाता है. हर मौसम में यहां एक ही रफ्तार से पानी बहता रहता है. यह पानी ललपनिया, कोदवाटांड़, तिलैया, बड़कीपुनू, महुवाटांड़ आदि क्षेत्रों के लोग बरतन में भर कर ले जाते हैं.

पीने और नहाने से हैं कई फायद

केबी एन सिंह ने कहा कि इस पानी को पीने से पेट में गैस और अपच की बीमारी बहुत जल्द ठीक हो जाती है. इस पानी से नहाने से खाज, खुजली व फोड़ा फुंसी जैसी समस्या ठीक हो जाती है. वैद्य खुलेश्वर महतो का कहना है लुगू पहाड़ मे़ जडी बुटी का भंडार है. इस पहाड़ से होकर बहने के कारण इस पानी में औषधीय गुण हैं. सामाजिक कार्यकर्ता आरडी साहू और शेखर प्रजापति ने कहा कि निरंतर बहने वाले इस जल स्रोत के उपयोग को लेकर नीति गत अध्ययन की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है