Bokaro News : यूनियन ने लेबर कोड की प्रतियां जलायी

Bokaro News : इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन चार लेबर कोड का विरोध किया और इसकी प्रतियां जलायी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 30, 2025 9:46 PM

इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन, गोमिया की बैठक आइइएल स्थित कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास ने की. यूनियन की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये चार लेबर कोड का विरोध किया गया और यूनियन कार्यालय के समीप इसकी प्रतियां जलायी.

गिनायी खामियां, आंदोलन की तैयारी

बैठक में महामंत्री रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए बने श्रम कानूनों को बदल कर मजदूरों के खिलाफ बनाये गये चार लेबर कोड को मजदूरों के भारी विरोध की वजह से पांच साल तक लागू करने की हिम्मत सरकार को नहीं हुई. बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद सरकार ने इसे लागू कर दिया. अब मजदूर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए ना तो लड़ पायेंगे, ना तो आवाज उठा पायेंगे. संघर्ष के लिए किसी यूनियन के प्लेटफार्म पर खड़ा नहीं हो पायेंगे. सीटू के नेतृत्व में पूरे देश में चार लेबर कोड का विरोध हो रहा है. संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने भी संघर्ष का आह्वान किया है. हम लोग बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. बैठक में उपाध्यक्ष राकेश कुमार, विनोद रविदास, ब्रजेश प्रसाद, संतोष पासवान, महादेव मरांडी, सुरेश प्रजापति, राणा, अजय कुमार समेत किसान नेता श्याम सुंदर महतो, विनय महतो, लखन महतो, हरिचरण सिंह, भोला स्वर्णकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है