Bokaro News : बेरमो में छठा अंतर महाविद्यालय वालीबॉल टूर्नामेंट शुरू

Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो में मंगलवार को दो दिवसीय छठा अंतर महाविद्यालय वालीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 15, 2025 12:13 AM

कथारा, बीबीएमकेयू धनबाद की अंगीभूत इकाई केबी कॉलेज बेरमो में मंगलवार को दो दिवसीय छठा अंतर महाविद्यालय वालीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन कुलपति डॉ राम कुमार सिंह और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने किया. कुलपति ने कहा कि खेल का महत्व जीवन के विकास में अहम है. विधायक ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन के लिए उपयोगी है. खेल के क्षेत्र में करियर में संभावनाएं हैं. उन्होंने कॉलेज परिसर में शौचालय ब्लॉक व अतिथिशाला का उद्घाटन भी किया.

पुरुष वर्ग में पहले मैच में एचजीइए कॉलेज ऑफ फार्मा ने बीडीए कॉलेज को हराया. अन्य मैचों में आरबीएस कॉलेज ने बीडीए कॉलेज, पीके मेमोरियल कॉलेज ने बीएसके कॉलेज और बिनोद बिहारी महतो कॉलेज ने गुरुनानक कॉलेज को हराया. महिला वर्ग में बीडीए कॉलेज विजेता और गुरुनानक कॉलेज धनबाद उप विजेता रहा.

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डिग्री कॉलेज गोमिया की प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव, तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुदामा तिवारी, संध्याकालीन कॉलेज गोमिया के प्राचार्य डॉ गुप्तेश्वर सिंह, बीडीए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशीष घोषाल आदि उपस्थित थे.

ये टीमें ले रही हैं भाग

पुरुष वर्ग में केबी कॉलेज बेरमो, आरएसपी कॉलेज झरिया, बीडीए कॉलेज पिछरी, पीके मेमोरियल कॉलेज धनबाद, एचजीइए कॉलेज ऑफ फार्मा चास, रणविजय कॉलेज चास, बिनोद बिहारी महतो कॉलेज धनबाद, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, बीएसके कॉलेज मैथन और महिला वर्ग में केबी कॉलेज बेरमो, बीडीए कॉलेज पिछरी व गुरुनानक कॉलेज धनबाद की टीमें भाग ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है