Bokaro News : तेनुघाट संवेदक संघ ने ऑनलाइन संविदा का किया विरोध
Bokaro News : तेनुघाट संवेदक संघ ने ऑनलाइन संविदा का विरोध किया.
तेनुघाट, तेनुघाट संवेदक संघ की बैठक रविवार को तेनुघाट बस पड़ाव के पास हुई. बैठक में एक सौ से ज्यादा संवेदक उपस्थित थे. अध्यक्षता सहदेव सोरेन ने की. सभी ने तेनुघाट-बोकारो नहर की मरम्मत को लेकर निकाली गयी ऑनलाइन संविदा का विरोध किया. इसे रद्द कर ऑफलाइन संविदा निकालने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि कोई संवेदक ऑनलाइन संविदा नहीं भरेगा. इसे नहीं मानने वाले के खिलाफ संघ की ओर से कार्रवाई की जायेगी. बेरोजगार विस्थापितों को उनका हक दिया जाये. तेनुघाट डैम और नहर के लिए हमलोगों ने पूर्वजों ने अपने जमीन दी है. बैठक में चंद्रिका यादव, मंटू यादव, पप्पू यादव, मनोहर नायक, जितेन्द्र यादव, लालबहादुर शर्मा, सुनील ठाकुर, अशोक कुमार, केदार यादव, संतोष यादव, दीपचंद गोप, धनेश्वर मुर्मू, संजय सिंह, सुनील ठाकुर, सुनील, गौतम, बुधन गंझु, शिव कुमार पाल, सुधीर कुमार ठाकुर, इसराफील अंसारी, शिव कुमार नायक, अमोद कुमार राय, मनोज केवट, अयाज अली, प्रदीप ठाकुर, संजय यादव, केदार यादव, बबलू वारिश, विनय कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
