Bokaro News : साड़म ग्रामीण जलापूर्ति योजना का होगा पुनर्निर्माण

Bokaro News : साड़म ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्निर्माण होगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 9, 2025 12:02 AM

रामदुलार पंडा, महुआटांड़, साड़म ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्निर्माण होगा. सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिया है. इस योजना से साड़म पश्चिमी व पूर्वी पंचायत की 20-25 हजार की आबादी लाभान्वित होगी. करीब डेढ़ दशक से भी अधिक पुरानी इस जलापूर्ति योजना में पुराने मॉडल का फिल्टर प्रोसेस प्लांट बना है और कम क्षमता के मोटर आदि लगे हैं. पाइप लाइन का विस्तार आदि नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. अब योजना के पुनर्निर्माण के तहत एक अतिरिक्त जल मीनार, नया वाटर फिल्टर प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं को नये सिरे से स्थापित किया जायेगा. गांव, टोलों में आबादी व घरों की संख्या को देखते हुए पाइप के साइज में बदलाव करते हुए नयी पाइपलाइन बिछाई जा सकती है.

अब तक क्या हुआ

परामर्शी नियुक्त करने व योजना के निर्माण में आने वाले व्यय का वहन जिला खनिज कोष ट्रस्ट से कराने संबंधित आवश्यक पत्राचार विभाग के मुख्य अभियंता (सीडीओ) द्वारा कार्यपालक अभियंता, तेनुघाट से किया गया है. इसके बाद संबंधितों में अन्य पत्राचार हुए. बोकारो डीसी ने पेयजल विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र प्रेषित कर बताया कि परामर्शी नियुक्त करने व योजना के निर्माण में आने वाले व्यय का अनुमानतः लागत डीएमएफटी के मद में समाहित कर लिया जायेगा. ऐसे में अब डीपीआर बनाने की प्रक्रिया कभी भी शुरू की जा सकती है.

मंत्री ने कहा

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस योजना के पुनर्निर्माण की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इसको लेकर पूर्व में लोगों ने अवगत भी कराया था. इसलिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है