Bokaro News : जमा कोयला पर मिट्टी डाल कर बनायी जा रही सड़क
Bokaro News : कथारा में जमा कोयला के ऊपर मिट्टी ढंक कर नयी सड़क बनायी जा रही है.
कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी में कांटा घर के निकट कोयला के ऊपर मिट्टी ढंक कर नयी सड़क का निर्माण क्षेत्रीय सिविल विभाग द्वारा किया जा रहा है. इससे कोयले की बर्बादी से सीसीएल को भारी आर्थिक क्षति हो रही है. सीपीपी प्लांट के निकट से रेलवे कॉलोनी होते हुए कथारा वाशरी कांटा घर तक लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क बनायी जा रही है. कोयला स्टॉक के बीच से होकर सड़क का निर्माण किया जाना है.
जीएम ने काम पर रोक लगाने की बात कही
कथारा वाशरी सर्वे विभाग के सूत्रों के अनुसार यहां लगभग 15 से 20 हजार टन रिजेक्ट एवं क्लीन कोल जमा है. कथारा वाशरी प्रबंधन से बिना अनुमति लिये संवेदक द्वारा कोयले के ऊपर मिट्टी ढंक कर सड़क निर्माण किया जा रहा है. कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. यदि ऐसा है तो कथारा कोलियरी प्रभारी पीओ से बात कर सड़क निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
