Bokaro News : नदी का जलस्तर बढ़ने पुल क्षतिग्रस्त, श्मशान घाट डूबा
Bokaro News : लगातार बारिश के कारण बोकारो थर्मल में कोनार नदी पर बना लोहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.
बोकारो थर्मल, लगातार बारिश के कारण बोकारो थर्मल में कोनार नदी का जलस्तर बढ़ गया और गुरुवार को लोहा पुल डूब गया. पुल के ऊपर से चार फीट पानी बह रहा था. पानी के बहाव से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल की रेलिंग टूट कर हिल रही है और पुल पर बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद सीसीएल स्वांग-गोविंदपुर प्रोजेक्ट से हाइवा द्वारा कोयला की ट्रांसपोर्टिंग इस पुल से होकर बंद हो गयी है.
छठ के पहले पुल की मरम्मत कराने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन को यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कराना चाहिए. छठ पूजा में सैकड़ों व्रती और श्रद्धालु पुल से होकर उस पार जाते हैं. साथ ही इस पुल से होकर गैरमजरुआ गांव एवं गोमिया भी लोगों का आना-जाना होता है. इधर, सीसीएल कथारा एरिया के जीएम संजय कुमार, पीओ एके तिवारी, मैनेजर अंजनी कुमार अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को पुल का निरीक्षण किया. जीएम ने बारिश समाप्त होने के साथ ही युद्धस्तर पर क्षतिग्रस्त पुल, रेलिंग और सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरू करने का निर्देश दिया. लोहा पुल के पास श्मशान घाट और डीवीसी के एक नंबर एसटीपी का कार्यस्थल पानी में डूब गया है. छठ घाट के पास ट्रांसफार्मर से एक फीट नीचे से पानी बह रहा है. डीवीसी सबस्टेशन से बिजली सप्लाई काट दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
