Bokaro News : सांसद काे बतायी क्षेत्र की समस्याएं
Bokaro News : कथारा मुख्य चौक पर गिरिडीह सांसद का आजसू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
कथारा, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का कथारा मुख्य चौक पर आजसू के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार की देर शाम को स्वागत किया गया. साथ ही उनके समक्ष स्थानीय समस्याएं रखीं. सांसद डुमरी से गोमिया एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. स्वागत के बाद कथारा मोड़ स्थित एक दुकान पर रुके और कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ चाय पी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कथारा मुख्य चौक पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने की मांग की. इस पर सांसद ने कहा कि उचित स्थल उपलब्ध हो और रखरखाव की जिम्मेदारी तय हो जाये, तो शौचालय निर्माण कराया जायेगा. भाजपा के साड़म मंडल मंत्री राजेश कुमार पांडेय ने क्षेत्र के जल संकट का समाधान की मांग की. इस पर सांसद ने शीघ्र पहल का भरोसा दिया. महली बांध ठाकुर टोला निवासी सुरेंद्र ठाकुर ने महली बांध दुर्गा मंडप के समीप ठाकुर टोला चौराहा में हाइ मास्ट लाइट लगाने की मांग की. मौके पर मनोज यादव, जितेंद्र यादव, कमलेश महतो, दीपक महतो, मिथिलेश कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एके मेहता, विक्की यादव, सोनू यादव, शकील राज, मदन पाठक, राजू यादव, मुकेश यादव, अमन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
