Bokaro News : देशभक्त नागरिक मंच ने की प्रतिवाद सभा

Bokaro News : देशभक्त नागरिक मंच की ओर से होसिर में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 11, 2025 11:29 PM

ललपनिया, मुख्य न्यायाधीश बीआर गवाई पर जूता फेंकने तथा लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर देशद्रोह के लगाये गये आरोप के खिलाफ देशभक्त नागरिक मंच की ओर से होसिर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक के समक्ष शनिवार को प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया.

जाति भेद, धार्मिक उत्पीड़न बढ़ाने का आरोप

संबोधित करते हुए मंच के संयोजक इफ्तेखार महमूद ने कहा कि दुनिया से नस्लभेद, जाति भेद, धार्मिक उत्पीड़न को खत्म किया जा रहा है, किंतु भारत में बढ़ाया जा रहा है. 74 साल पहले संविधान ने भेदभाव को निषेध कर दिया है. किंतु आज संविधान के संरक्षक ही जातीय भेद का शिकार बन गये. चंडीगढ़ के आइपीएस ऑफिसर पूरण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में 13 पुलिस अधिकारियों पर जातीय प्रताड़ना का आरोप लगाया है. रायबरेली में दो अक्टूबर को दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.

प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता दसई रविदास ने की. मौके पर आदिवासी महासभा के जिला सचिव सोमर मांझी, किसान सभा के संयोजक देवानंद प्रजापति, ठेकेदार मजदूर यूनियन के उप महासचिव समीर कुमार हलदार, भाकपा के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी, जीतू सिंह, धनेश्वर रविदास, खुर्शीद आलम, दिलगर केवट, अनीता देवी, कमालुद्दीन अंसारी, किशोर कुमार दास, महावीर रविदास, जागेश्वर राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है