Bokaro News : 50 टन स्टील से बना है 80 फीट ऊंचा बोकारो का ‘स्वर्ण जयंती स्मारक’

Bokaro News : बीएसएल ने किया आकर्षक रूप में विकसित, बैठने की व्यवस्था, पाथवे व हरित पेड़-पौधे

By MANOJ KUMAR | August 25, 2025 1:15 AM

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित शहर का खूबसूरत धरोहर ‘स्वर्ण जयंती स्मारक’ नवीकृत स्वरूप के बाद बोकारोवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देश के वीर जवानों के संघर्ष और आजादी के स्वर्णिम 50 वर्षों का प्रतीक 80 फीट ऊंचा विशाल ‘स्वर्ण जयंती स्मारक’ 50 टन स्टील से बना है. बीएसएल ने इसे विकसित कर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया है. नवीकृत स्वरूप का लोकार्पण 20 अगस्त को बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया.

निर्माण में वास्तु शिल्प विभाग व फेब्रिकेशन स्ट्रक्चरल शॉप के कर्मियों का योगदान :

स्वर्ण जयंती स्मारक’ के निर्माण की कहानी रोचक है. 1997 में जब देश आजादी के 50वीं वर्षगांठ का जश्न मन रहा था, तब इतिहास के इस महत्वपूर्ण दिन को याद रखते हुए बीएसएल में स्मारक के निर्माण-स्थापना का काम शुरू हुआ. स्वर्ण जयंती स्मारक के निर्माण में बोकारो स्टील प्लांट के वास्तु शिल्प विभाग और फेब्रिकेशन स्ट्रक्चरल शॉप के कर्मचारियों का प्रमुख योगदान रहा. इस स्मारक का उद्घाटन 24 फरवरी 1998 को भारत सरकार के इस्पात सचिव अशोक कुमार बसु ने किया था.

स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है ‘स्वर्ण जयंती स्मारक’ :

‘स्वर्ण जयंती स्मारक’ आज बोकारो की एक प्रमुख पहचान बन गया. इसके सबसे ऊपर बना तिरंगा बहुत ही आकर्षक लगता है. यह हमेशा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता, त्याग और बलिदान की याद दिलाता है. बताता है कि हम भी अपने देश के लिए कुछ कर गुजरें. स्मारक व इसके परिसर में बैठने की सुव्यवस्थित व्यवस्था, पाथवे, हरित पेड़-पौधों और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की गयी है. यह स्थान नगरवासियों को एक शांत, प्रेरणादायी व स्वास्थ्य वातावरण प्रदान कर रहा है. लोग यहां समय बिता रहे हैं.

स्वास्थ्य व सामुदायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा स्मारक : बीके तिवारी

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र न केवल देश की औद्योगिक प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि नगर के सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन को सशक्त बनाने में भी लगातार प्रयासरत है. ‘स्वर्ण जयंती स्मारक’ आने वाले समय में बोकारो नगर के निवासियों के लिए स्वास्थ्य व सामुदायिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है