Bokaro News : खदान में लगी आग पर पूरी तरह से नहीं पाया जा सका है काबू
Bokaro News : सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत ढोरी खास 4, 5 नंबर भूमिगत खदान में मंगलवार को लगी आग पर बुधवार की शाम तक पूरी तरह से काबू पाया नहीं जा सका था.
फुसरो, सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत ढोरी खास 4, 5 नंबर भूमिगत खदान में मंगलवार को लगी आग पर बुधवार की शाम तक पूरी तरह से काबू पाया नहीं जा सका था. हालांकि खदान के पंखा घर से धुआं और आग की लपटों का निकलना पूरी तरह से बंद हो गया है. आग कैसे लगी, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बुधवार को भी कोडरमा रीजन के डीजीएमएस नरेश तेजावत ने घटनास्थल पहुंच कर मुआयना किया और आग बुझाने में कितनी सफलता मिली है, इसकी जांच की. डीजीएमएस ने प्रबंधन को कई दिशा-निर्देश दिये और टास्क पूरा करने को कहा है. डीजीएमएस के अगले आदेश तक खदान में उत्पादन कार्य बंद किया गया है और किसी को भी खदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इधर, बुधवार को रेस्क्यू टीम खदान के अंदर जाकर पूरे दिन काम में लगी रही. ढोरी खास प्रबंधन की ओर से पाइप से पानी और बालू डाल कर आग बुझाने का प्रयास जारी है. इमरजेंसी रेस्क्यू टीम के अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में रामगढ, ढोरी, बीएंडके व कथारा की टीमों के लगभग 35 लोग आग को पूरी तरह बुझाने में लगे हुए हैं. अगलगी के कारण जले हुए कोयले को छांटकर निकाला जा रहा है. साथ ही पंखा घर के ऊपर से बाहर की हवा प्रवेश नहीं करे, इसके लिए कार्य कराया जायेगा.
मजदूर पहुंचे, पर नहीं हुआ काम
खदान में कार्य करने वाले मजदूर बुधवार को ड्यूटी के लिए पहुंचे. लेकिन डीजीएमएस के आदेश के अनुसार किसी को खदान में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके कारण उत्पादन कार्य बंद रहा. मालूम हो कि इस खदान में अधिकारी सहित लगभग 270 मजदूर कार्यरत हैं. इसमें 212 टीआर, 35 एमआर व 15 से अधिक अधिकारी हैं. रोजाना चार पाली में उत्पादन कार्य होता है. एक पाली में 45 से 55 मजदूर सहित अधिकारी खदान में प्रवेश कर उत्पादन कार्य करते हैं.मंगलवार की सुबह में लगी थी आग
जानकारी के अनुसार पंखा घर के इंट्री प्वाइंट के समीप एक नंबर पिलर में 2×1 क्षेत्र में अगलगी की घटना हुई है. मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे कर्मचारियों ने पंखा घर में धुआं और आग की लपटें निकलते देखा. इसके बाद प्रबंधन ने खदान में काम कर रहे लगभग 42 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. सीसीएल की दमकल टीम ने घंटों मशक्कत के बाद पीलर के उपरी सतह में लगी आग को बुझा लिया था. लेकिन अंदर की सतह में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है. कोडरमा रीजन के डीजीएमएस नरेश तेजावत, ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, मैनेजर मृत्युंजय कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके सहित अन्य अधिकारी लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. रेस्क्यू टीम का कहना है कि आग बुझाने में पूरी तरह से सफलता पाने में दस प्रतिशत काम बाकी है.काम पूरा होने के बाद खदान का लिया जायेगा जायजा
कोडरमा रीजन के डीजीएमएस ने कहा कि प्रबंधन द्वारा कार्य को पूरा किये जाने के बाद खदान का जायजा लिया जायेगा. इसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है. तब तक उत्पादन कार्य बंद रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
