Bokaro News : डुमरी विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Bokaro News : ऊपरघाट क्षेत्र में सोमवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने आठ योजनाओं का शिलान्यास किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 17, 2025 10:54 PM

बेरमो, ऊपरघाट क्षेत्र में सोमवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने आठ योजनाओं का शिलान्यास किया. पोखरिया पंचायत में डेगागढ़ा फुटबॉल मैदान से मकान तक, बेलरगढा में मनोज महतो के घर से टेकलाल महतो के कुआं तक, पुरनी पोखर में कुजूबेड़ा तक, बाडिया में प्राथमिक विद्यालय से तुरी टोला कटहल मोड़ तक, पेंक पंचायत के मानटांड़ में विशुन टुडू के घर से सुंदरलाल मुर्मू के घर तक, नारायणपुर पंचायत के बोराटांड़ में हीरालाल महतो के घर से बैजनाथ महतो के घर तक पीसीसी पथों और जमुनिया में पीडब्ल्यूडी रोड से कर्मा नदी पर बने पुल तक पथ सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया गया. इस दाैरान विधायक ने कहा कि डुमरी विस क्षेत्र में एक भी गली पीसीसी पथ से विहीन नहीं रहेगा. क्षेत्र में ऐसा विकास करेंगे, जो अब तक नहीं हो पाया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि खगेंद्र महतो, सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, प्रो दशरथ महतो, प्रो डीपी महतो, निजी सचिव संजय महतो, पंचायत अध्यक्ष वकील महतो, बैजनाथ महतो, दिनेश महतो, राहुल महतो, देवेंद्र महतो, एलपी महतो, हीरो महतो, गीता देवी, अनीता देवी, संतोष महतो, महादेव महतो, जानकी महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है