Bokaro News : विस्थापितों ने की रोजगार की मांग

Bokaro News : पचमो और बघरैया के विस्थापितों की बैठक सोमवार को चरही जीएम कार्यालय में अधिकारियाें के साथ हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 6, 2025 10:49 PM

ललपनिया, सीसीएल के केबीपी प्रोजेक्ट से संबंधित पचमो और बघरैया के विस्थापितों की बैठक सोमवार को चरही जीएम कार्यालय में अधिकारियाें के साथ हुई. राज्यसभा सदस्य खीरू महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. विस्थापितों ने कहा कि प्रोजेक्ट का संचालन हो, लेकिन इसके पहले स्थानीय विस्थापितों को रोजगार दिया जाये. प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक योजना के तहत शिक्षा, चिकित्सा,पथ, पेयजल आदि सुविधाएं मुहैया करायी जाये. अधिकारियों ने कहा कि विस्थापित कमेटी द्वारा जारी लिस्ट के आधार पर नियोजन देने पर सहमति बनी है.

राज्यसभा सांसद ने दिया निर्देश

राज्यसभा सांसद ने कहा कि विस्थापितों काे उनका हक मिलना चाहिए. फिलहाल इस क्षेत्र में कोयला उत्पादन कार्य नहीं हो रहा है. मौके पर हजारीबाग एरिया जीएम सत्यजीत कुमार, केबीपी एमपीएल के जीएम एके सिन्हा, केबीपी प्रोजेक्ट के पीओ एससी गुप्ता, मैनेजर आरके सिंह, राइट्स कंपनी के अधिकारी नंदी भगत, रिता कुमारी के अलावा पचमो पंचायत के मुखिया राजेश रजवार, विस्थापित समिति के अध्यक्ष लालदेव महतो, गोविंद महतो, धनेश्वर कुमार दास, अशोक सिंह, बल्कू रविदास, जगरनाथ करमाली, राजेश राय, विकास कुमार, राहुल कुमार, वन समिति रहावन के अध्यक्ष जयनाथ कुमार, प्रमोद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है