Bokaro News : डीएफओ ने निर्माणाधीन सीएचपी का किया निरीक्षण

Bokaro News : डीएफओ ने सीसीएल बीएंडके एरिया में बन रहे कोनार सीएचपी का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 9, 2025 11:25 PM

गांधीनगर, डीएफओ संदीप शिंदे ने रविवार को सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेके ओसीपी के समीप बन रहे कोनार सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) का निरीक्षण किया. सीएचपी के निर्माण को लेकर किये जा रहे वन भूमि के उपयोग की जानकारी ली और आसपास के वन क्षेत्र को देखा. कोनार रेलवे साइडिंग में भी चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. मौके पर पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, एसओ माइनिंग केएस गेवाल, फोरेस्टर जगदीश महतो, वनरक्षी अक्षय कुमार मुंडा, धीरज तथा सीताराम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है