Bokaro News : डीडीसी ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की
Bokaro News : हर घर जल योजना की त्वरित पूर्ति को लेकर अधिकारियों को दिया दिशा–निर्देश
Bokaro News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) एवं स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम), स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 (सीसीजी) के प्रगति की समीक्षा बैठक की. बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लाने व शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से कई दिशा-निर्देश दिया. डीडीसी ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं का हस्तांतरण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) को शीघ्र किया जाए.
एसएसजी-25 में फीडबैक बढ़ाने पर दिया जोर :
डीडीसी ने डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुंगडुंग व डीइओ जगरनाथ लोहरा को एसएसजी-25 के अंतर्गत अधिक से अधिक फीडबैक प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा : समुदाय आधारित फीडबैक प्रणाली से योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित होती है. बैठक में कार्यपालक अभियंता चास रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट चंदन कुमार, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीपीएम चास, यूनिसेफ टीम व डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
