Bokaro News : मजदूरों की सुख- सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व : पीओ

Bokaro News : जनता मजदूर संघ ढोरी खास व प्रबंधन की एजेंडा बैठक

By MANOJ KUMAR | July 25, 2025 12:03 AM

Bokaro News : सीसीएल ढोरी के चपरी रेस्ट हाउस में श्रमिक संगठन एचएमएस से संबद्ध जनता मजदूर संघ सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारियों की ढोरी क्षेत्र के अंडर ग्राउंड माइंस ढोरी खास प्रबंधन के साथ गुरुवार को एजेंडा वार्ता हुई. मौके पर यूनियन के सदस्यों ने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया. क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह, अध्यक्ष धीरज पांडेय व वेलफेयर बोर्ड के सदस्य ओम शंकर सिंह ने क्षेत्र मे फर्जी हाजिरी का मुद्दा उठाया. इसके अलावा सीवीओ के दिशा निर्देश के आधार पर वर्षों से संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मियों का खासकर माइनिंग सरदार, ओवरमैन और हाजिरी बाबू का अविलंब स्थानांतरण, कर्मियों का ज्येष्ठता के आधार पर पदोन्नति, माइंस में शुद्ध पेयजल और लाइट की व्यवस्था, एसएलपी का लाभ, माइंस की सुरक्षा, कर्मियों का सेफ्टी का सामान हेलमेट, मास्क रबर, हैंड ग्लब्स आदि देने, मजदूरों का बिना भेदभाव का संडे और पीएचडी देने की बात रखी गयी. साथ ही माइंस मे वेंटिलेशन का मुद्दा भी रखा गया. परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि जो विषय परियोजना स्तर पर निष्पादित होगा, उसे जल्द पूरा कर दिया जायेगा. शेष मांगों को क्षेत्रीय तथा मुख्यालय भेज दिया जायेगा. कहा कि मजदूर कंपनी के अंग हैं, उनकी सुख- सुविधा का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है. मौके पर मैनेजर मृत्युंजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूईके, पीइ सिविल राम लखन कुमार सहित यूनियन के शाखा अध्यक्ष उमेश शर्मा, शाखा सचिव गौतम कुमार, प्रकाश कुमार, चंदन कुमार तिवार्था, अख्तर अंसारी, वीरेंद्र वर्मा, शेखावत अली, आनंद पासवान, रेवत रजक, इला राम, श्रीमती लीला, दीपक बाउरी, धर्मेंद्र कुमार, इलाराम, देवाशीष चक्रवर्ती, रामनाथ चौहान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है