Bokaro News : मुख्यमंत्री आज आयेंगे चंद्रपुरा

Bokaro News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो नवंबर को बोकारो जिला के चंद्रपुरा आयेंगे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 1, 2025 11:12 PM

बेरमो/फुसरो नगर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो नवंबर को बोकारो जिला के चंद्रपुरा आयेंगे. वह चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव में आयोजित पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के पिता नेम नारायण महतो के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे. शनिवार को बोकारो डीसी अजय नाथ झा, बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो समेत जिले से कई अधिकारी अलारगो पहुंचे. डीसी ने झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी के आवास भी गये व उनसे मुलाकात की. इस दौरान झामुमो नेता अखिलेश महतो व बैजनाथ महतो भी उपस्थित थे. इसके बाद डीसी एवं अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मैदान में बन रहे हेलिपैड का भी निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अपराह्न दो बजे हेलिकॉप्टर से अलारगो गांव पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से सीधे उनके आवास पहुंचेंगे. दोपहर 2.40 बजे मुख्यमंत्री रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री से मिले भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य देवानारायण प्रजापति शुक्रवार को रांची में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले. पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि गोमिया में संगठन को और मजबूत करने और जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने की जरूरत है. बहुत जल्द गोमिया विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है