Bokaro News : जंगल में मिला युवती का शव, हत्या का केस
Bokaro News : सोमवार की सुबह मशरूम चुनने जंगल गयी थी युवती
Bokaro News : गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बडकीपुनू पंचायत के छोटकीपुन गांव की एक 19 वर्षीया शादीशुदा युवती का शव पुलिस ने मंगलवार को गांव के समीप बसरिया कोचा जंगल से बरामद किया है. मृतका की पहचान लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. वह छोटकीपुनू गांव निवासी भिखू मुंडा की नतनी थी. जंगल में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने जंगल में युवती का शव देख कर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी. महुआटांड़ पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में लक्ष्मी की मां की शिकायत पर महुअटांड़ थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
बताया जाता है कि लक्ष्मी सोमवार की सुबह खुखड़ी (मशरूम) चुनने जंगल गयी थी. फिर वह घर वापस नहीं लौटी. ग्रामीणों ने देर शाम तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया. मंगलवार की सुबह उसका शव जंगल में मिला. इस संबंध में महुआटांड़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि मृतका की मां की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
