Bokaro News : ललपनिया में खड़ी बाइक में लगी आग

Bokaro News : ललपनिया में खड़ी एक बाइक में आग लग गयी और जल गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 28, 2025 11:17 PM

महुआटांड़, ललपनिया में सरना कॉलेज के पास रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे प्रदीप कुमार प्रसाद की बाइक (जेएच 09 बीएच 5832) जल गयी. इस संबंध में थाना में सनहा दर्ज कराया गया है. इसमें श्री प्रसाद ने कहा कि बाइक खड़ी कर शौच के लिए नाला के पास गया था. इसी दौरान बाइक में आग लगने की घटना हो गयी. इसके पहले बाइक से कुछ फटने जैसी आवाज भी आयी थी.

कथारा वाशरी में शॉर्ट सर्किट से कन्वेयर बेल्ट जला

कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना के रॉ कोल सेक्शन अंडर ग्राउंड क्रशर मशीन से सेकेंडरी तक कोयला ले जाने वाला लगभग 20 मीटर कन्वेयर बेल्ट शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया. कन्वेयर बेल्ट के आसपास केबुल तार भी जल गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग छह बजे कर्मियों ने कन्वेयर बेल्ट संख्या-51गैंट्री के आसपास धुंआ निकलते देखा और क्षण भर में ही आग की लपटें तेज हो गयी. इसके बाद कथारा कोलियरी से वाटर टैंकर मंगा कर आग बुझायी गयी. कर्मियों ने बताया कि चार-पांच साल से इस कन्वेयर बेल्ट से कोयला ले जाने का काम बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है