Bokaro News : बीडीओ ने लापरवाही पर दी कार्रवाई की चेतावनी
Bokaro News : बीडीओ मुकेश कुमार ने बेरमो सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार संभाला.
फुसरो, बीडीओ मुकेश कुमार ने बेरमो सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार संभाला. पूर्व सीडीपीओ गीता कुमारी सोय का स्थानांतरण हो गया है. प्रभार लेने के बाद श्री कुमार ने सीडीपीओ कार्यालय के महिला पर्यवेक्षकों तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक की. कहा कि कार्य में लापरवाही नहीं करें. लापरवाही पाये जाने पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुंचाएं. मौके पर सुमित्रा कुमारी, मुक्ति कुमारी, रेखा कुमारी, नाजीर गीता कुमारी, गौरव कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
मुखियाओं के साथ की बैठक
इधर, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखियाओं के साथ समीक्षा बैठक की. पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और मुखियाओं से विकास में भागीदारी निभाने को कहा. मौके पर चंदना मिश्रा, दुर्गावती देवी, कंचन देवी, तरूलता देवी, कैथरीन हांसदा, ओमप्रकाश सिंह, टिकू महतो, मुन्ना सिंह, दिनेश कुमार पांडेय, घनश्याम महतो, कामेश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
