Bokaro News : सेंट्रल कॉलोनी में सीसीएलकर्मी के क्वार्टर का छज्जा गिरा

Bokaro News : कॉलोनी के अधिकतर क्वार्टर हो चुके हैं जर्जर

By OM PRAKASH RAWANI | June 8, 2025 4:00 AM

Bokaro News : सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 55 में सीसीएल कर्मी दीपक पासवान का क्वार्टर की बालकॉनी का छज्जा शनिवार की देर शाम को टूट कर गिर गया. इससे नीचे में सीसीएल कर्मी रामनाथ चौहान के क्वार्टर की एस्बेस्टस शीट टूट गयी. घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भय का माहौल है. कहा कि मरम्मत गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण क्वार्टरों का यह हाल है. श्री चौहान ढोरी खास कोलियरी में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत हैं. श्री पासवान एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में ओवरमैन हैं. विदित हो कि दस दिनों पूर्व कॉलोनी में ही सीसीएल कर्मी रोहन महतो के क्वार्टर की बालकॉनी का पूरा हिस्सा टूट कर नीचे क्वार्टर में गिर गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है