Bokaro News : टेंपो पलटा, एक ही परिवार के कई लोग घायल

Bokaro News : गोमिया में एक टेंपो पलट गया और इसमें सवार एक परिवार के कई लोग घायल हो गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 3, 2025 11:57 PM

ललपनिया, गोमिया में बोकारो नदी के कठारा पुल पार करने के बाद गुरुवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो में सवार खंबरा निवासी राम लखन रविदास समेत उनके परिवार के एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी दशहरा मेला देख कर कथारा से लौट रहे थे. आसपास के लोगो ने टेंपो में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और घायलों को आरडीयर अस्पताल गोमिया और करगली स्थित अस्पताल में पहुंचाया. सूचना मिलने पर पर खंबरा के मुखिया बंटी उरांव भी पहुंचे.

सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल

फुसरो. सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. फुसरो बाजार में सड़क किनारे खड़ी एक कार (जेएच 10 सी एक्स-5554) को तेज गति में जा रही एक कार ने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर मारने वाली कार में सवार दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर, राम विलास प्लस टू विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में गोमिया निवासी 30 वर्षीय राहुल सिन्हा घायल हो गये. दुर्गा पूजा पंडालों के निरीक्षण के दौरान वहां से गुजर रहे बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने घायल युवक को अपने वाहन से केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है