80% से ज्यादा मतदान कराने का लक्ष्य

80% से ज्यादा मतदान कराने का लक्ष्य

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 11:38 PM

फुसरो. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में सीओ संजीत कुमार सिंह ने मतदान कर्मियों के साथ बैठक की. प्रखंड के पंचायत सचिव एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. बेरमो प्रखंड की जिन बूथों में पिछले चुनाव में 66.4 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया गया. सीओ ने बताया कि 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराने का लक्ष्य है. पिछले चुनाव में प्रखंड के 142 में से 122 बूथों में राष्ट्रीय औसत से कम मतदान हुआ था. यहां मतदाता जागरूकता को लेकर रैली और रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम शनिवार से चलेगा. साथ ही जिन मतदान केंद्रों में न्यूनतम सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं हो पायी हैं, वहां जांच कर 48 घंटे के अंदर सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. इस दौरान सीओ ने विकास योजनाओं की भी जानकारी ली. तय समय पर पुरा करने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव का मतलब यह नहीं है कि विकास योजनाओं को ठप कर देना है. अबुआ आवास योजना का कार्य काफी धीमा हो गया है. छह जून तक हर हाल में अबुआ आवास योजना का कार्य पूर्ण कराना है.

इधर, बेरमो प्रखंड के कई पंचायतों में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला समूहों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान छोड़ों सब काम, पहले करो मतदान, मतदान का पर्व, देश का पर्व आदि स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाये गये. रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया. मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडेय, पर्यवेक्षक सुनील कुमार, सीताराम उइके, अफरोज आलम, सोनूकांत वर्मा, नीलकंठ कच्छप, दीपक लोहरा, नरेश कुमार यादव, किशन मुंडा, आनंद प्रसाद, शेषनाथ रूज, नीरज कुमार सन्हिा, फणींद्र मंडल, पूनम कुमारी, विनिता कुमारी, उमा कुमारी, सुजिता कुमारी, बालेश्वर प्रसाद, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे.

बोकारो थर्मल में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली :

बोकारो थर्मल. केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. स्कूल प्रांगण में प्राचार्य डॉ बीआर डे ने रैली को हरी झंडी दिखायी. कहा कि हमें बढ़-चढ़ कर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए. मतदान जरूर करना चाहिए. रैली ने जनता नगर, गोविंदपुर व नूरीनगर आदि का भ्रमण किया. इसमें शिक्षक डॉ वीएन सिंह, शशि रंजन, राकेश कुमार पाठक, संतोष कुमार, मनोज कुमार, सुषमा लुगुन, देवेंद्र प्रसाद, प्रभात कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version