Bokaro News : माइंस की समस्याओं को लेकर यूनियन ने प्रबंधन से की वार्ता

Bokaro News : कथारा कोलियरी माइंस में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रबंधन के साथ आरसीएमयू शाखा कमेटी की वार्ता हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 10, 2025 11:06 PM

कथारा, सीसीएल की कथारा कोलियरी माइंस में व्याप्त समस्याओं को लेकर शुक्रवार को रनिंग सेक्शन स्थित खान प्रबंधक कार्यालय में प्रबंधन के साथ आरसीएमयू शाखा कमेटी की वार्ता हुई. सचिव इस्लाम अंसारी ने कहा कि मशीनों का मेंटेनेंस सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. डंपर यार्ड में कीचड़ होने के कारण कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. सेफ्टी उपकरणों का वितरण छह माह से कर्मियों के बीच नहीं किया जा रहा है. माइंस में फेस की कमी है. संडे ड्यूटी सुचारू रूप से नहीं दी जा रही है. कार्यस्थल पर पेयजल की कमी है. 1844 मेरियन शोबेल मशीन कई महीनों से होल रोड के किनारे खड़ी है और पार्ट्स-पुर्जे की चोरी हो रही है. प्रबंधन की ओर से समस्याओं पर जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी के अलावा यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस, शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, सूर्यकांत त्रिपाठी, केदार साव, सीएस प्रसाद, शशि कुमार, हासिम अंसारी, महबूब अंसारी, नरेश महतो, मनोज यादव, गणेश कुमार महतो, रवि कुमार, बदरुद्दीन अंसारी, खुशलाल गोप आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है