Bokaro News : कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर दिये सुझाव

Bokaro News : सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय में उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रबंधन ने पीसीसी के साथ बैठक की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 11, 2025 11:12 PM

कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय में शनिवार को उत्पादन, उत्पादकता एवं डिस्पैच बढ़ाने को लेकर प्रबंधन ने परियोजना सलाहकार समिति (पीसीसी) के साथ बैठक की. पीसीसी सदस्यों ने डोजर मशीन के हमेशा ब्रेकडाउन रहने की शिकायत करते हुए स्टॉक से अधिक से अधिक कोयले को कंज्यूम करने और पार्ट्स-पुर्जे की कमी दूर करने का सुझाव दिया गया. पीओ अमरेंद्र कुमार ने सुझावों पर जल्द ही अमल करवाने का आश्वासन दिया. बैठक में प्रबंधन की ओर से सूर्यभूषण कुमार, एसबीएन सिंह, विक्रम कुमार, अनंत पासवान सहित पीसीसी सदस्यों में एटक के रामबिलास रजवार, सीएमयू के सर्वजीत कुमार पांडेय, सीसीएल सीकेएस के मोहम्मद फिरोज, बैजनाथ दुबे, आरकेएमयू के मिन्हाजुल आबेदीन, जमसं के चेतलाल महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है