Bokaro News : बिजली व्यवस्था में सुधार को ले झामुमो नेता पहुंचे सबस्टेशन
Bokaro News : लचर विद्युत व्यवस्था से ग्रामीण हैं परेशान
Bokaro News : नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के गांवों में बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को फुसरो विद्युत सबस्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तुलसी महतो व कनीय अभियंता केआर टुडू के साथ बैठक कर क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि लचर विद्युत व्यवस्था से ग्रामीण परेशान हैं. ट्रांसफार्मर जलने के बाद लोगों को लंबे समय तक नया ट्रांसफाॅर्मर नहीं मिल पाता है. गुंजरडीह में बिजली चोरी के आरोप में की गई कार्रवाई पर आपत्ति जतायी. इस बाबत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली विभाग अवैध बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाती है. कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उसमें अविलंब सुधार किया जायेगा. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
