Bokaro News : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कीअपराध गोष्ठी

Bokaro News : सभी थाना प्रभारियों को दिये लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश

By MANOJ KUMAR | May 9, 2025 1:13 AM

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष तेनुघाट में अपराध गोष्ठी की. इसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए एसडीपीओ श्री सिंह ने सभी लंबित कांडों और चोरी, छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया. कहा कि अभी हाल ही अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को पकड़ कर उद्भेदन किया गया है और भी कई मामलों का उद्भेदन शीघ्र किया जायेगा. कहा कि बहुत से पेंडिंग कांडों का निष्पादन किया गया है,और नये केसों का रिव्यू किया जा रहा है. उन्होंने अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को उनके कार्य के प्रति किये गये मेहनत पर हौसला बढ़ाते हुए सराहना की और आगे भी इसी तरह निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है