Bokaro News : विद्यार्थियों को दी पोक्सो एक्ट की जानकारी

Bokaro News : राजकीय मध्य विद्यालय होसिर में पोक्सो एक्ट से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 18, 2025 10:41 PM

कथारा, केबी कॉलेज बेरमो की एनएसएस इकाई की ओर से मंगलवार को बाल अधिकार सप्ताह के तहत राजकीय मध्य विद्यालय होसिर में पोक्सो एक्ट से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम किया गया. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के संबंध में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जरूरी है.

पोस्टरों के माध्यम से भी किया जागरूक

कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट बच्चों व नाबालिगों से किसी तरह के दुर्व्यवहार से सुरक्षा प्रदान करती है. एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा भी पोस्टर के माध्यम से एक्ट की जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण पंडित, शिक्षक श्वेता प्रसाद, आदर्श कुमार, अल्ताफ हुसैन, स्वयं सेवक सुमित कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, सोनू कुमार शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है