Bokaro News: नवाचार व एआइ आधारित आइडिएशन से विद्यार्थियों ने किया प्रभावित

Bokaro News: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा में शनिवार को आईडिया ट्राइब-2025 का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | November 8, 2025 11:58 PM

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा में शनिवार को आईडिया ट्राइब-2025 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय व झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) डीके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा कि आज के युग में आर्टिफिशियल इंटलिजेंस हर क्षेत्र को परिवर्तित कर रहा है. युवाओं को चाहिए विचारों को एआई तकनीक से जोड़कर नए अवसरों की तलाश करें. संस्थान सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि आइडिया ट्राइब प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को स्टार्ट-अप के लिये 50 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की जायेगी. छात्रों ने कई एआइ व स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत कर लोगों को प्रभावित किया. कार्यक्रम में 17 आईडियाज प्रस्तुत किये गये. संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) दया शंकर दिवाकर ने किया. मंच संचालन रश्मि ठाकुर ने किया. मौके पर जेएसटीएसबीईए-बोकारो के प्रेजिडेंट कुंदन कुमार उपाध्याय, पल्लवी जरूहार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है