Bokaro News : अपना हक को पाने का एकमात्र रास्ता है संघर्ष : हेमंत मिश्र

Bokaro News : बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल की बोकारो शाखा- 1, 2 व 3 का संयुक्त वार्षिक अधिवेशन संपन्न

By MANOJ KUMAR | August 18, 2025 12:45 AM

Bokaro News : बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 33वां बोकारो शाखा- 1, 2 और 3 का संयुक्त वार्षिक अधिवेशन रविवार को सेक्टर-04 स्थित शाखा-02 में हुआ. अध्यक्षता अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने की. अधिवेशन में हजारीबाग मंडल के महासचिव जगदीश चंद्र मित्तल सहित हजारीबाग मंडल के सभी शाखाओं के डेलीगेट ने भाग लिया. हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि आज तक मजदूरों को अपना कोई भी हक बिना संघर्ष के नहीं मिला है. ऐसे में एकताबद्ध संघर्ष ही अपने हक को पाने का एक मात्र रास्ता है. महासचिव जगदीश चंद्र मित्तल ने कहा कि कई विषम परिस्थितियों के बावजूद संगठन लगातार अपने सदस्यों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहता है. सम्मेलन में धनबाद से सांगठनिक सचिव अमित कुमार, गिरिडीह से धर्म प्रकाश साव, अनुराग मुर्मू, हजारीबाग से शंकर कुमार, विजय कुमार चौबे आदि ने भी अपना विचार रखा. वहीं, दिलीप कुमार झा, सुशील कुमार सिंह व संत कुमार मेहता को शाखा सचिव मनोनीत किया गया. अधिवेशन को सफल बनाने में राकेश चंद्र शर्मा, अजय कुमार, विनोद कुमार दास, निताई बनर्जी, राज कुमार, रणजीत कुमार, जवाहर रविदास, कुंदन कुमार, अनिल कुमार दास आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है