Bokaro News :प्रशासन के कहने पर फंसे वाहनों को वापस जाने दिया

Bokaro News : आंदोलन के तीसरे दिन भी सड़क पर बैठे रहे ठेका मजदूर

By MANOJ KUMAR | August 22, 2025 12:37 AM

Bokaro News : डीवीसी सीटीपीएस ऐश पौंड में चल रहे चक्का जाम आंदोलन में बुधवार की देर रात पुलिस प्रशासन के कहने पर ठेका मजदूरों ने फंसे वाहनों को यहां से बैक कराते हुए गंतव्य को जाने दिया. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने रात को मजदूरों को समझाते हुए कहा था कि आपकी लड़ाई हाइवा एसोसिएशन के साथ है, इसलिए बाहर की गाड़ियों को जाने दें. बाद में मजदूरों ने देर रात बैठक कर बाहर की गाड़ियों को दूसरे रूट से जाने दिया. इधर, गुरुवार को दिन भर मजदूर यहां सड़क पर बैठे रहे. कई वाहनों को वापस लौटा दिया गया. इधर मजदूर अमित सिंह व बिरजू महली ने कहा कि किसी भी वाहन इस को इस रास्ते से नहीं गुजरने दिया जायेगा. कहा कि यदि हाइवा एसोसिएशन अपने कहे अनुसार मजदूरों को मजदूरी नहीं दी तो आगे उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगें.

विधवा ने नहीं ली आर्थिक मदद :

ऐश पौंड के ठेका मजदूर शंभु टुडू की मौत रविवार की रात बीमारी से हो गयी थी. बुधवार को हाईवा एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल इस परिवार को आर्थिक मदद करने उनके घर झरनाडीह पहुंचा, मगर मृतक की पत्नी ने स्पष्ट कहा कि जब एसोसिएशन से मदद मांगी गयी थी उस समय नहीं दिया. यदि उस समय मदद की जाती तो शायद उनके पति आज जीवित रहते. अब मदद की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है