Bokaro News : पांच दिवसीय खेल महागूंज डे नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

Bokaro News : बोकारो एफसी बीटीपीएस ने उद्घाटन मैच जीता

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 1:27 AM

Bokaro News : खेल महागूंज परिवार बेरमो की ओर से बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में बुधवार से पांच दिवसीय खेल महागूंज डे नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू की गयी. आयोजन आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो की ओर से 31 अगस्त को आयोजित करम महोत्सव को लेकर किया जा रहा है. फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, संतोष कुमार महतो सहित आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर किया. उद्घाटन मैच में बोकारो एफसी बीटीपीएस ने एएसएफसी लइओ बस्ती को 3-1 से हरा दिया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है. 31 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा. रेफरी की भूमिका राज सिंह, बिनोद बोदरा, निर्मल मांझी, मनोज कुमार महतो, एसके मुखर्जी हैं.

थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. कहा कि प्रतियोगिता व करम महोत्सव के दौरान भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दी जायेगी.

31 को होगा करम महोत्सव का आयोजन :

आयोजक श्री महतो ने कहा कि 31 अगस्त करम महोत्सव को लेकर हिंदुस्तान पुल फुसरो से करगली ग्राउंड तक भव्य जुलूस निकाला जायेगा. इसी दिन खेल महागूंज का समापन होगा.

मौके पर झामुमो नेता भोलू खान, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, महेश देशमुख, गोपी महतो, संतोष रवानी, विक्की महतो, मनोज महतो, बिनोद बाउरी, कृष्णा महतो, प्रकाश कुमार, बीरू हरि, महादेव महतो, विक्की मेहता, रोहित चौधरी, लौकी महतो, यशवंत महतो, बासुदेव लहरी, खुदेश्वरी देवी, कंचन देवी, फूलमती देवी, सुनील कुमार, रवि कुमार, प्रदीप महतो, पंकज कुमार चौधरी, उमेश कुमार, सूरज कुमार, सोनू कुमार, मिलन कुमार, गोविंद कुमार, निहाल कुमार, कैलाश महतो, ओमप्रकाश राजा, प्रियंका गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है